चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा प्रदेश में देश के विभिन्न स्थानों से आए विस्तारक बिन्दुओं को संत कबीर कुटीर में भेंट स्वरूप नारियल, शाल, देकर सम्मानित किया ।गांव झांसा के निवासी विस्तारक विनोद पाल होलकर जोकि पिछले 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दे रहे विस्तारक विनोद पाल होलकर को इनके द्वारा किए गए देश हित में सेवाओं से आज देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी हुई है पार्टी व देश को समर्पित है भूमिका निभाई विनोद पाल होलकर ने बताया कि करनाल ,पानीपत, आदमपुर, बड़ौदा, ऐलनाबाद,जींद जिला के विस्तारक के रूप में अपनी निस्वार्थ सेवा दी है और अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय देश सेवा में समर्पित किया है । प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, प्रदेश संगठन महामंत्री फडींनदर नाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील राणा का सदा आभारी रहूंगा जोकी उन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना व मान बढ़ाया और मुझे इस महायज्ञ में अपने सेवाएं देने का मौका मिला और अपने दादा स्व सरदार राम पाल ने जनसंघ में अपनी सेवाएं दी थीं इनके पदचिन्ह पर चलने कार्य कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी उसे निभाऊंगा ।