IAS Coaching

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस्माइलाबाद शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की ली गारंटी ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) ।  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के शहरों में संतुलित विकास करने के लिए संकल्प पत्र के माध्यम से विकास का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। इस योजना के तहत 12 मार्च के बाद प्रदेश सरकार अपने वायदे के अनुसार शहरों का विकास कार्य तीन गुणा तेज गति के साथ शुरू कर देगी। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस्माइलाबाद शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की गारंटी ली है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को इस्माइलाबाद अनाजमंडी में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गांरटी के साथ हरियाणा प्रदेश के शहरों और गांवों का विकास तीन गुणा तेज गति के साथ ट्रिप्पल इंजन की सरकार करेगी। इस सरकार ने लोकसभा, विधानसभा से पहले प्रदेश की जनता के साथ जो वायदे किए थे, उन वायदों को शपथ लेने से पहले ही पूरा करने का काम शुरू कर दिया था। यह सरकार अपने एक-एक वायदे को समय रहते पूरा करने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में लोगों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए, इस समय अवधि के दौरान 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी, किडनी के रोगियों के लिए निशुल्क डायलसिस की सुविधा प्रदान की, शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण का कानून बनवाया,  15 लाख से अधिक महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15 हजार से अधिक लोगों को प्लॉट दिए। यह प्रक्रिया अब भी जारी है और पात्र लोग फॉर्म भर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में पहले चरण में 14 कस्बों और शहरों में 15 हजार 250 गरीब परिवारों को 30-30 गज के प्लाटों के आवंटन-पत्र सौंपे गए हैं। हरियाणा ऐसा पहला राज्य है, जहां किसानों की सभी 24 फसलें एम.एस.पी. पर खरीदी जा रही हैं। हमने पट्टेदार किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिया है। पंचायती भूमि पर जिन लोगों के मकान 20 साल से ज्यादा समय से बने हुए हैं, ऐसे परिवारों को इन मकानों का मालिक बनाया है।

उन्होंने कहा कि  20 साल से अधिक समय से किराये या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों व मकानों की मलकीयत उन पर काबिज व्यक्तियों को ही दी जाएं। इसके लिए हमने एक नीति बनाई कि, जिसमें काबिज व्यक्ति को मालिकाना हक के लिए कलैक्टर रेट से भी कम रेट की अदायगी करनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार अपने संकल्पों को पूरा कर रही हैं। तीसरे कार्यकाल के चार मास ही पूरे हुए हैं और सरकार ने 18 वायदे पूरे कर दिये हैं। नगर निकाय के चुनाव के 21 वायदे भी इसी तरह तीन गुणा गति से पूरे करेंगे।

उन्होंने कहा कि नगर निकायों का यह चुनाव शहर के विकास को तय करता है। शहर प्रदेश के विकास का आइना होते हैं। इसलिए सरकार शहरों व कस्बों में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत बनाने पर विशेष बल दे रही हैं। इस सरकार ने इस्माइलाबाद में भी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अम्बाला कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर-एन.एच. 152-डी 10,646 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। इससे इस नगर की कनेक्टिविटी बढी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बाला-हिसार वाया कैथल राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर-10 फोर लेन का निर्माण 1200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया।  इसके अलावा इस्माइलाबाद में जलापूर्ति को बढाने, शहर की सडक़ों की मरम्मत, सफाई आदि के काम लगातार किए हैं।

Online Bhasker
Author: Online Bhasker

Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल