चंडीगढ़ : जीएमसीएच-32 में नर्सिंग आफिसर लगवाने के नाम पर एक चिकित्सक ने कांट्रेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी से 6.50 लाख रुपये की ठगी की है। दो साल से अधिक समय बीतने पर भी जब उसे नर्सिंग आफिसर नहीं लगवाया गया तो उसने इसकी शिकायत सेक्टर-34 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान की कोटपूतली तहसील के गांव कंसाली निवासी शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वह जीएमएसएच-16 में कांट्रेक्ट पर काम करता है। वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात जीएमसीएच-32 में तैनात डा. अर्चना शर्मा से हुई थी। उसने बताया कि वह शैलेंद्र कुमार यादव को वहां नर्सिंग आफिसर लगवा सकती है। इस पर शैलेंद्र ने उसे खर्च के बारे में पूछा तो उसे बताया कि इसके लिए उसे 6.50 लाख रुपये देने होंगे। शौलेंद्र ने पांच सितंबर 2022 से एक दिसंबर 2022 के बीच उसे 6.50 लाख रुपये दे दिए। डा. अर्चना शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही उसे नियमित पोस्ट पर नर्सिंग आफिसर लगवा देगी। जब भी वह बात करता तो कोई न कोई बहाना बना देती और कुछ समय लगने की बात कहती। दो साल बीतने के बाद भी जब उसने शैलेंद्र कुमार यादव को नर्सिंग आफिसर नहीं लगवाया तो उसने इसकी शिकायत सेक्टर-34 थाना पुलिस को दी। शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी डा. अर्चना शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।