हरियाणा विधानसभा आम चुनावों की तैयारियों का लेंगे जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित आला अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
चंडीगढ़, 11 अगस्त – हरियाणा में आगामी विधानसभा आम चुनावों के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग हरियाणा में आज से 2 दिवसीय दौरे पर रहेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार व श्री डॉ. सुखबीर सिंह संधू सहित आयोग के अन्य अधिकारी विभिन्न बैठकें करेंगे।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त, 2024 को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक कर प्रदेश में निगरानी व चौकसी बढ़ाने संबंधी दिशा-निर्देश देंगे। इसके अलावा, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य प्रशासनिक सचिवों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ भी अहम बैठक कर अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।