IAS Coaching

ब्रह्मावत्सों ने मनाया संविधान दिवस: बीके सुमित्रा

भिवानी, 25 जनवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम में ब्रह्मावत्सों ने संविधान दिवस मनाया। इस दौरान उपस्थित ब्रह्मावत्सों को संबोधित करते हुए शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था की अपनी मर्यादाएं व नियमावली है। जिसको पालन करने से ही ये संस्था आज विश्व में अनुशासित रूप से चल रही है और समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के कार्यक्रम चलाती रहती है। समय प्रतिसमय इन्हें दौहराया जाता है। कुछ नियम ऐसे होते हैं जोकि समाज में पारिवारीक व संबंधो में स्नेह व सहयोग बनाए रखने के सहायक होते हैं और कुछ ऐसे नियम हैं जिसको चाहे प्रजा हो या राजा सबके लिए समान होते हैं। इसी प्रकार ब्रह्माकुमारी संस्था में भी शुद्ध खान-पान, स्वच्छ और साफ व्यवहार, चारित्रिक पवित्रता तथा नियमित ज्ञान, स्नान व योग का अभ्यास आवश्यक है। ठीक वेसे ही दुनिया को पावन बनाने और राम राज्य लाने के लिए चरित्र और व्यवहार की दिव्यता के साथ-साथ देवीगुणों की धारणा भी आवश्यक है। इस अवसर पर बीके आरती, बीके सुशील, बीके संतोष, बीके आशा, बीके माया, बीके अन्नु, बीके विजय, बीके सुनील तथा मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स  उपस्थित थे l

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल