IAS Coaching

बीके धर्मवीर नागर व हनुमान कौशिक को किया सम्मानित

बीके धर्मवीर नागर व हनुमान कौशिक को किया सम्मानित
भिवानी, 7 अक्तूबर। उत्तर प्रदेश प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा शुक्रताल में जोनल इंचार्ज राजयोगिनी बीके सुरेश बहन की अध्यक्षता व शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके प्रवेश की देखरेख में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में भिवानी से मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर नागर व म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक को शोल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को जोनल इंचार्ज राजयोगिनी बीके सुरेश बहन ने आध्यात्म व ध्यान लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानव आज के इस आधुनिक युग की चकाचौंध में स्वयं से ही विमुख होता जा रहा है तथा उसके पास अपनी आत्मिक शांति व शरीर के स्वास्थ्य के लिए भी समय नहीं है। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय निकाल कर हमें परमपिता परमात्मा की याद में लगाना चाहिए। जिससे शरीर को अच्छी ऊर्जा तो मिलेगी ही साथ-साथ अच्छे विचारों की संरचना होगी। शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके प्रवेश बहन ने सभी आगंतुकों व ब्रह्मावत्सों का स्वागत करते हुए कहा कि हम उस परमपिता परमात्मा शिव की संतान हैं हमें इस बात का हर समय गर्व महसूस करना चाहिए तथा उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्था एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। जोकि विश्वशांति के लिए हमेशा आम जनमानस को जागरूक करती रहती है। हम भी चाहते हैं कि इस यज्ञ में अपनी आहुति दें और विश्वबंधुत्व की भावना से समाज की सेवा करें।

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल