Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

भाजपा का दावा:मोदी की हुंकार से हरियाणा की राजनीति में भाजपा की चुनावी जमीन हुई मजबूत, जीटी रोड बेल्ट के साथ-साथ किसानों को साधने में कामयाब रही भाजपा:

  • – *किसानों ने लगाए भाजपा जिंदाबाद के नारे*
    – *सैनिकों और दलितों को भाजपा से जोड़ा*

कुरुक्षेत्र 14 सितंबर। कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में जन आशीर्वाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार ने हरियाणा की राजनीति में भाजपा की जमीन को मजबूत प्रदान की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीटी रोड बेल्ट के साथ-साथ प्रदेश भर के मतदाताओं को साध गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाकर भाजपा ने चुनाव प्रचार में अन्य दलों से बाजी मार ली। कुरुक्षेत्र में हुई हैविवेट रैली और उसमें उमड़ी भीड़ से भाजपा दिग्गज गद-गद हैं। प्रधानमंत्री ने रैली में युवाओं, महिलाओं, किसान के साथ-साथ अन्य मुद्दों को उठाकर नए समीकरणों को जन्म दे दिया। जिस तरह मोदी ने दलितों पर अत्याचार और आरक्षण के मुद्दे को उठाया है, उसका असर चुनाव में दिखने वाला है। नरेंद्र मोदी की रैली से भाजपा को तो मजबूती मिली ही है साथ ही दूसरे राजनीतिक दलों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भाजपा ने एक बार फिर सबसे पहले अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक को हरियाणा की जमीन पर उतारकर साबित कर दिया है कि दूसरे दलों की इस चुनाव में खैर नहीं। जीटी रोड बेल्ट वैसे तो पहले से भाजपा के साथ है, लेकिन प्रधानमंत्री की यह रैली इस बेल्ट की विधानसभाओं को और मजबूत करेगी।

*दलितों और सैनिकों को साधने में कामयाब रहे*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह अपने संबोधन में दलितों को लेकर मिर्चपुर कांड का जिक्र किया, कांग्रेस के आरक्षण खत्म करने वाली बात का पर्दाफाश किया, उससे सहज अंदजा लगाया जा सकता है कि भाजपा प्रधानमंत्री की इस रैली से दलितों को साधने में कामयाब रही है। दूसरी ओर मोदी जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस द्वारा धारा-370 को बहाल करने के मुद्दे और वन रैंक-वन पेंशन के जरिए सैनिक परिवारों में भाजपा की पैठ और मजबूत कर गए।

*शंखनाद से हिले विपक्षी*
जन आशीर्वाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद करते हुए पूरी तरह से कांग्रेस को घेरा। मोदी ने दिल्ली से लेकर हरियाणा कांग्रेस के सारे काले चिट्ठे खोलकर रख दिए। मोदी के इस प्रचंड वार से कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक हिल गए हैं। मोदी के रैली के बाद हरियाणा की राजनीति में उफान आ गया है। अभी तक हरियाणा का चुनाव ठंडा ही चल रहा था, लेकिन जैसे ही भाजपा ने मोदी की रैली करवाई वैसे ही राजनीतिक माहौल भी गरम हो गया।

मोदी ने आरक्षण हो या संविधान दोनों पर खुलकर बोला, साथ में कांग्रेस के झूठ, या हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा के कारनामें सभी को उजागर करके राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। मोदी के वार से विपक्ष हिला हुआ है।

 

*भावुक कर गए मोदी*
रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने जब हरियाणा के दूध-दही, यहां की रोटी और माताओं-बहनों के स्नेह का जिक्र किया तो रैली में उमड़े लोग भावुक हो गए। रोटी का कर्ज चुकाने की बात पर सभी ने मोदी के जयकारे लगाए और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का वादा भी किया। मोदी की रैली ने हरियाणा की राजनीति में समीकरणों को बदल दिया।

*किसान भी रैली से जुड़े और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए*
जन आशीर्वाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एमएसपी का जिक्र भी किया। बताया कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। इसके अलावा फसल खराबे के मुआवजे का हिसाब देकर भी किसानों को साथ जोड़ने में भाजपा कामयाब रही।

रैली में जैसे ही नरेंद्र मोदी ने किसानों का जिक्र किया तो वहां मौजूद सभी लोगों ने या यू कहें कि बड़ी संख्या में आए किसानों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल