नहरों को सिमेंटेड करवाकर भाजपा सरकार ने किसानों से धोखा किया : राव सुखबिन्द्र सिंह
रिचार्ज बंद होने से सूख रहे बोरवेल, नहरों में बनवाये जाएँ रिचार्ज ब्लॉक
नारनौल, 19 जुलाई|
भाजपा सरकार ने जिले की सभी नहरों को सिमेंटेड करवाकर किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है| पहले नहरों में पानी आने से भूजल रिचार्ज होता था और किसान अपनी फसलों की बोरवेल से सिंचाई कर लेते थे| किन्तु नहरें सिमेंटेड होने के बाद, रिचार्ज बंद हो गया है और ज़मीन का पानी नीचे जा रहा है| जिससे लोगों के बोरवेल फेल हो रहे हैं|
उक्त आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने गाँव फैजाबाद, मित्रपुरा और नांगलिया में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए लगाए| उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है| वादा आय दोगुनी करने का करती है और फैसले किसानों को नुकासान पहुँचाने वाले करती है| जिससे लोगों में भारी रोष है|
उन्होंने माँग की है कि सिमेंटेड की गई सभी नहरों में एक निश्चित दूरी पर रिचार्ज ब्लॉक बनाये जाएँ ताकि फिर नहरों से वाटर रिचार्ज हो सके| उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री खुद इसी जिले के निवासी और विधायक हैं, उन्हें इसकी पहल करके प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को करवाना चाहिए| उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी नहरों में रिचार्ज ब्लॉक बनवाकर किसानों और नागरिकों को राहत दिलवाई जायेगी|
इस अवसर पर श्री राव के साथ होशियार सिंह गोदारा, सज्जन सिंह, ऋषिदेव शास्त्री, बीएल यादव, हनुमान सैनी, डॉ दलीप, कैप्टन अभिजीत, रोशन लाल, राकेश कुमार और रामकिशन आदि उपस्थित थे|