IAS Coaching

पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला, हरियाणा कैबिनेट में फैसला मासिक पेंशन की दो शर्तो को हटाने का निर्णय लिया हैँ।

  1. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा फैसला
  2. विनेश फौगाट को ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलने वाला सम्मान, ईनाम और सुविधाएं दी जाएँगी- मुख्यमंत्री
  3. हमारे लिए विनेश फौगाट एक चैंपियन- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
  4. विनेश के प्रदर्शन पर पूरे भारत को गर्व- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
     चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
  5. हरियाणा कैबिनेट की हुई अहम बैठक
  6. कैबिनेट के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  7. पत्रकारों को लेकर कैबिनेट ने निर्णय लिया हैं
  8. मासिक पेंशन में 2 शर्तें थी उनकों हटाने की मांग आ रही उन्हें हटाया गया हैं
  9. पत्रकारों पर अपराधिक मामले के चलते पेंशन की दिक्कत थी उसमें संसोधन किया गया हैं
  10. एक परिवार में पति-पत्नी दोनों पत्रकार है तो उन्हें पेंशन मिलेगी इससे पहले एक को ही पेंशन मिलती थी– सीएम
  11. सीएम ने कहा किसान संगठनों से जब मैंने मुलाकात की तब उनसे कई सुझाव मिलते हैं
  12. सरकार ने किसानों की फसलें MSP पर खरीदने औऱ आबियाना ख़त्म करने का फैसला कैबिनेट ने पहले ही लिया है– सीएम
  13. सीएम ने कहा इस साल मई,जून और जुलाई में कम बारिश हुई

मासिक पेंशन की दो शर्तो को हटाने का निर्णय लिया हैँ।
लाभार्थि मीडिया कर्मी पर मामला दर्ज होनें पर पेंशन समाप्त करने का प्रावधान था, उसे हटा दिया हैँ।

परिवार के एक सदस्यों को पेंशन मिलने वाले इस फैसले को हटा दिया हैँ,दोनों सदस्यों को पेंशन मिल सकेगी।

विल सचिवालय, चंडीगढ़ में आयोजित होगी।

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल