Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर धरणी के ससुर रमेश कुमार के निधन पर भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कई अन्य नेताओं और अधिकारियों ने भी जताया शोक ।

चंडीगढ़,(राणा) । हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर धरणी के ससुर रमेश कुमार के निधन पर प्रदेश के कईं दिग्गज नेताओं, अधिकारियों और समाज सेवी संस्थाओं की ओर से शोक व्यक्त किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी व्यक्त किया शोक

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शोक संत्पत परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। हुड्डा ने कहा कि वैसे तो बुजुर्गों की क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस आयु में इंसान का चले जाना बहुत दुखदायी होता है। परंतु परमात्मा की इच्छा के सामने इंसान को झुकना ही पड़ता है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता विजय बंसल ने भी दिवगंत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।

इसी कड़ी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंचकूला में धरणी के ससुराल पहुंचकर रमेश कुमार के घर पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

इस अवसर पर अनिल विज ने शोक संतृप्त परिवारजनों रीता शर्मा,राजीव शर्मा व संजीव शर्मा सहित परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इसके अलावा पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीके दास ने भी शोक संत्पत परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

इन्होंने भी जताया शोक

पंजाब केसरी ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग एडिटर अविनाश चोपड़ा, उत्तम हिंदू के कार्यकारी संपादक रीतिन खन्ना और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ,पूर्व मंत्री मूल चंद शर्मा ने भी दिवंगत रमेश शर्मा के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सुरेंद्र मेहता ने भी संप्तपत परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मेहता ने कहा कि रमेश शर्मा के निधन से शर्मा परिवार को जो क्षति हुई है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रभू से शोक संत्पत परिवार को दुख सहने दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

13 नवंबर को होगी रस्म क्रिया

गौरतलब है कि रमेश शर्मा का निधन रविवार को पंचकूला के नागरिक हस्पताल में हुआ था।एक्स सर्विसमेन रमेश कुमार की आयु 84 साल थी।रमेश शर्मा के परिवार में उनकी धर्म पत्नी,एक बेटी,दो बेटे हैं। रमेश शर्मा की रस्म क्रिया/उठाला 13 नवंबर बुधवार को, श्री गुरु दास भवन रवि दास भवन पंचकुला में दुपहर 1 से 2 बजे तक होगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल