Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

भिवानी रैली जोड़ेगी इतिहास में नया अध्याय: सर्राफ

विधायक सर्राफ ने रैली को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
भिवानी।
विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने बागकोठी स्थित कार्यालय में भिवानी में 29  अगस्त को अनाजमंडी में सीएम नायब सैनी की होने वाली रैली को लेकर समर्थकों  को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही उक्त रैली में हलके के ज्यादा से ज्यादा लोगों की हाजिरी सुनिश्चित करने का आहवान किया। समर्थकों की बदौलत ही किसी कार्य को मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त रैली भीड़ की लिहाज से अभी तक के सभी रिकार्ड तोड़ देगी और और इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी। चूंकि रैली के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लाइन के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक  सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। लोगों को फायदा भी मिला है। भाजपा सरकार की सोंच है कि लाइन के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का फायदा देकर  ही आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने  लाखों परिवारों को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाने, किसानों की हर फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाएगा। सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि हरियाणा के किसानों के प्रति एकड़ खर्च को कम करने के लिए प्रति एकड़ 2,000 रुपये उनके खातों में जमा किए जाएंगे। इसके तहत 525 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है और आचार संहिता के बाद यह पैसा सभी किसानों के खातों में पहुंचाया जाएगा। इनके अलावा सरकार ने अनेक जनहित के फैसले लागू करके एक मिसाल कायम की है। उन्होंने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का दावा किया और कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल