महापुरूषों के नाम से बने चौक व उनकी प्रतिमा की साफ-सफाई प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : नरेश बंसल
भिवानी, 21 जुलाई : भारत विकास परिषद की शहीद मदनलाल ढींगरा शाखा ने रविवार को स्थानीय चंद्रशेखर आजाद चौक पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान चौक पर पड़े बड़े-बड़े आक, झुंड और खरपतवार, शराब की खाली बोतलों को हटाया गया तथा चौक की साफ-सफाई की गई। इस मौके पर परिषद के सदस्य पर्यावरण प्रमुख राजेश कुमार अत्री, श्रीपाल यादव, सुरेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष संपर्क, कमलनयन वशिष्ठ उपाध्यक्ष संस्कार, प्रांतीय संगठन सचिव अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया तथा परिषद ने निर्णय लिया गया कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए चौक परिसर के आस-पास पौधें भी रोपित किए जाएंगे। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष नरेश कुमार बंसल ने कहा कि भारत विकास परिषद का महापुरूष के चौकों का सफाई अभियान भविष्य में जारी रहेगा। इसके अलावा चौकों के आस-पास पौधों का रोपण भी किया जाएगा, जिससे सुदंरता व स्वच्छ पर्यावरण दोनों को बढ़ावा दिया जा सकें। बंसल ने कहा कि महापुरूष समस्त समाज के प्रेरणा स्त्रोत है। उनकी जीवनगाथा हमे ना केवल आगे बढऩे के लिए, बल्कि राष्ट्र के कुछ अच्छा करने के लिए भी प्ररित करती है। ऐसे में उनके नाम से बने चौक व उनकी प्रतिमा की साफ-सफाई भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण के शुद्धिकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
