कुरुक्षेत्र,(राणा) । कोऑपरेटिव बैंक कुरुक्षेत्र के पूर्व डायरेक्टर एवं कांग्रेस नेता बाबूराम तुषार लूखी ने कहा है कि शाहाबाद में सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा निकाली गई पैदल यात्रा में उमड़े जन सैलाब से विरोधियों की नींद हराम हो गई है। पैदल यात्रा में कार्यकर्ताओं का जो उत्साह देखा गया वह चरम सीमा पर था । कार्यकर्ता दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में पैदल यात्रा में पूरी ऊर्जा के साथ शामिल हुए और उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा द्वारा निकाली जा रही पैदल यात्रा को पूरा जन समर्थन दिया । उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा में शाहबाद हलके के लोगों ने दिल खोलकर दीपेंद्र हुड्डा का साथ दिया ।उन्होंने पैदल यात्रा में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि कार्यकर्ताओं की बदोलत ही कार्यक्रम सफल हो पाते हैं।
उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा भारतीय जनता पार्टी से पिछले 10 साल के हिसाब मांग रहे हैं । लेकिन भाजपा कोई हिसाब नहीं दे पा रही । उल्टा बीजेपी कांग्रेस शासन काल की उपलब्धियां ही गिनवाने में लगी हुई है । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है । हर और कोई चाहता है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और जनता को महंगाई बेरोजगारी और अपराधों से मुक्ति मिले । उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा मजबूती के साथ चुनावी फील्ड में उतरे हुए हैं और वे लगातार पैदल यात्राएं निकाल रहे हैं जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा निकाली जा रही यात्राओं ने प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी माहौल बना दिया है ।
उन्होंने कहा कि शाहबाद हल्के में टिकट सभी दावेदारों ने पैदल यात्रा में समर्थकों के साथ चढ़कर भाग लिया और दिखा दिया कि जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से दुखी हो चुकी है और कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी भारी बहूमत से सरकार बनाएगी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बार फिर सत्ता संभाल कर प्रदेश की जनता को सौगात देने का काम करेंगे ।