IAS Coaching

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड कुरुक्षेत्र का जेईई-मेन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

कुरुक्षेत्र । भारत की प्रमुख टेस्ट प्रिपरेटरी सेवा प्रदाता आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 1) में अपने छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि की घोषणा की है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड कुरुक्षेत्र में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए एकेमिक हेड इंजीनियरिंग हिमांशु पारिक ने बताया कि इस परीक्षा के पहले सत्र में कुरुक्षेत्र से 11 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है, जो उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमता को दर्शाता है। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों में चयन जुनेजा 99.9 पर्सेंटाइल, वृष्टि 99.78 पर्सेंटाइल, ओम गौर 99.74 पर्सेंटाइल, मानिक झ्र 99.53 पर्सेंटाइल, आदित्य रमन शर्मा 99.47 पर्सेंटाइल, सागर 99.44 पर्सेंटाइल शामिल है। खास बात यह है कि चयन जुनेजा और वृष्टि दोनों ने फिजिक्स में परफेक्ट 100 स्कोर किया।

पत्रकार वार्ता में एरिया बिजनैस हैड अक्षत शर्मा व सीनियर एस्टीटेंट डायरेक्टर शेखर शुक्ला ने बताया कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और आकाश संस्थान के गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन का प्रमाण है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 11 फरवरी को परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिससे इस वर्ष की दो नियोजित जेईई परीक्षाओं की शुरूआत हुई। इनमें से अधिकांश छात्रों ने आकाश के क्लासरूम प्रोग्राम में नामांकन लिया था, जिसका उद्देश्य आईआईटी जेईई जैसी विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त कठिनतम परीक्षाओं को क्रैक करना है। छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए ब्रांच मैनेजर विजय कुमार ने कहा कि हमें हमारे छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व है। उनकी मेहनत और समर्पण, सही मार्गदर्शन के साथ मिलकर, इस उत्कृष्ट परिणाम का कारण बने हैं। आकाश में, हमारा लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जिससे छात्र अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें।

जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए जेईई मेन्स में शामिल होना अनिवार्य

ब्रांच मैनेजर विजय कुमार ने कहा कि जेईई (मेन्स) परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है, जिससे छात्रों को अपने स्कोर में सुधार करने के लिए कई अवसर मिलते हैं। जहां जेईई एडवांस्ड परीक्षा विशेष रूप से आईआईटी में प्रवेश के लिए होती है, वहीं जेईई मेन्स के माध्यम से एनआईटी और अन्य केंद्रीय अनुदानित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का अवसर मिलता है। जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए जेईई मेन्स में शामिल होना अनिवार्य है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड नीट, जेईई, एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रसिद्ध है। संस्थान का उद्देश्य छात्रों को सर्वश्रेष्ठ परीक्षा तैयारी सेवाएँ प्रदान कर उन्हें उनकी पूर्ण क्षमता तक पहुंचने में सहायता करना और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को साकार करना है।

Online Bhasker
Author: Online Bhasker

Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल