प्रेस नोट
**6 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद खरावड़ गांव की बेटियों को मिला नया विद्यालय भवन।**
**विद्यालय भवन को विद्या का मंदिर बनाना अध्यापकों और ग्रामीणों का संयुक्त कर्तव्य है।** मनजीत मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी
6 वर्ष पहले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन की बिल्डिंग को सरकार ने कंडम घोषित करके खुर्द बूरद कर दिया था
निकटवर्ती गांव खरावड़ में 6 वर्ष पहले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन की बिल्डिंग को सरकार ने कंडम घोषित करके खुर्द बूरद कर दिया था । लेकिन उसके बाद दो-तीन वर्षों तक इसके निर्माण की प्रक्रिया प्रशासनिक फाइलों में चक्कर लगाती रही। काफी भाग दौड़ करने के बाद इसके निर्माण के लिए धन अलाट होने के बावजूद इसका टेंडर जारी होने में देरी हो रही थी । दो वर्ष पहले वीरेंद्र सिंह मलिक रोहतक के जिला अधिकारी बन कर आए और ग्राम पंचायत तथा गांव के प्रबुद्ध लोगों ने उनके सामने विद्यालय भवन के निर्माण में हो रही देरी की समस्या को रखा ।
उन्होंने इस पर कार्यवाही त्वरित रूप से पूरी करवाई। उन्होंने 2 वर्ष पहले डिप्टी डीईओ जितेंद्र खत्री के साथ हवन कर विद्यालय भवन की आधारशिला रखी। लगभग 2 वर्षों में विद्यालय भवन बन कर तैयार हो चुका है । 11जुलाईगुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ,निवर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक, जिला एलिमेंट्री एजुकेशन अधिकारी दिलजीत सिंह, एसपीडी रेनू खत्री, खंड शिक्षा अधिकारी सुमन हुड्डा, प्रिंसिपल निशा मालिक ,गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक ,पूर्व सरपंच बिजेंदर मलिक समाजसेवी कैप्टन जगबीर मलिक तथा राजवीर मलिक सहित सैकड़ो ग्रामीणों, अध्यापकों और छात्राओं की उपस्थिति में हवन यज्ञ करके विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया ।
भवन उद्घाटन के बाद सभी अधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर पीपल नीम और बरगद की त्रिवेणी लगाकर विद्यालय में वृक्षारोपण का भी शुभ आरंभ किया। उम्मीद है दो-तीन दिनों में छात्राओं की कक्षाएं नए विद्यालय भवन में लगनी आरंभ हो जाएगी। मौके पर उपस्थित गांव के वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट दीपक मलिक और पूर्व सरपंच बिजेंदर मलिक सहित सभी ग्रामीणों ने इस जन कल्याणकारी के लिए सरकार और प्रशासन को धन्यवाद दिया ।
साथ ही उन्होंने विद्यालय भवन उद्घाटन में पहुंचे सभी शिक्षा अधिकारियों का भी धन्यवाद किया । समारोह के समापन पर सरपंच की तरफ से सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी
विद्यालय भवन के उद्घाटन में पूर्व कार्यवाहक प्रिंसिपल वीना खत्री, सविता, रेनू , लिपिक संदीप मलिक, कैप्टन प्रताप मलिक ,सुरेश मलिक ,पंडित नितिन, पंडित लक्ष्मी नारायण सतवीर सिंह ,सूरजमल जसवंत सिंह, मुंशी राम सूबेदार धन सिंह , नीरू, राजेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण और छात्राएं उपस्थित रही।