आफताब को टपकन गांव में समर्थन, दर्जनों बीजेपी इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल
जाकिर के अपने गांवो में भी नहीं थम रहा जाकिर को छोड़ने वालों का सिलसिला
बृहस्पतिवार को नूंह विधानसभा के पहाड़ से लगते हुए गांवों ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आफताब अहमद का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने सौंख गांव से लेकर टपकन गांव तक सैंकड़ों मोटरसाइकिल व कारों से निवर्तमान विधायक आफताब अहमद का स्वागत किया। जगह जगह युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। दर्जनों प्रमुख लोगों जिसमें मौजूदा व पूर्व सरपंच भी शामिल थे उन्होंने इनेलो, भाजपा आदि छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया।
इन्होंने बीजेपी, इनेलो आदि छोड़कर दिया कांग्रेस को समर्थन,:
मोहसिन खान मौजूदा सरपंच, तालीम ठेकेदार, उम्मर सरपंच, एजाज, रहमत सरपंच, उसमान नोसेरया, हाजी इमरान चीकू, हाजी जाकिर, उसमान, वसीम, अकबर, मुबीन, रजाक, हाजी मैनुद्दीन, कमरुद्दीन, जसमाल सहित दर्जनों ने परिवार सहित कांग्रेस को समर्थन दिया।
विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि बीते दस सालों से बीजेपी की प्रदेश में सरकार है, नूंह जिले की घोर अनदेखी हुई है। कोरोना, नूंह हिंसा, पुलिस की गैर कानूनी कारवाई जैसे कई मामलों में सरकार और सरकार में बैठे स्थानीय बीजेपी नेता जनता से दूर खड़े दिखाई दिए। नाजायज तरीके से बच्चों को जेल में ठूंसा गया, जबकि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ते गए। उन्होंने नूंह की शिक्षा स्वास्थ सेवाओं को बीजेपी द्वारा ठप करने का आरोप