IAS Coaching

आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को नायाब सैनी सरकार का ” नायाब तोहफा”

हरियाणा में अब कच्चे कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी। गुरुवार को हुई हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि कच्चे कर्मचारियों को लेकर एक एक्ट लाकर उनकी सेवा को सुरक्षित किया जाएगा। आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।
CM ने कहा कि कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन मिलेगा। सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को सरकार की इस पॉलिसी के तहत मिलेगा। मुख्यमंत्री सैनी ने स्पष्ट किया कि सरकार जो पॉलिसी ला रही है, उसमें 50 हजार रुपए से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी शामिल नहीं किए जाएंगे।

इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। CM ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि 17 अगस्त को फिर से कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है।
ये कर्मचारी होंगे पॉलिसी में शामिल
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया कि जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक समय हो गया है, उन्हें सरकार की इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा। उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा।
इसी तरह 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे-स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा और इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है उन्हें न्यूनतम पे-स्केल का 15 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा।
खरीफ की फसलों पर बोनस देगी सरकार
CM ने बताया कि किसान संगठनों से जब उन्होंने मुलाकात की तब उनसे कई सुझाव मिले। सरकार किसानों की फसलें MSP पर खरीदने और आबियाना खत्म करने का फैसला पहले ही ले चुकी है।
इस साल मई, जून और जुलाई में कम बारिश हुई है। इसके चलते किसानों के खर्चे बढ़े हैं। इसलिए, कैबिनेट ने चालू खरीफ की फसलों में किसानों को बोनस देने का फैसला किया है। इस साल खरीफ की फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपए बोनस दिया जाएगा।
CM ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे 15 अगस्त तक अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवाएं। CM ने कहा कि एक एकड़ से कम का किसान अगर कोई है तो उसे भी 2 हजार रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। CM ने कहा, ‘मैं गरीब किसान का बेटा हूं और किसानों की पीड़ा समझता हूं।’
पत्रकारों के लिए भी फैसले
CM ने बताया कि पत्रकारों के रिटायर होने पर मासिक पेंशन में 2 शर्तें थी। उन्हें कैबिनेट ने हटा दिया है। इसके अलावा पत्रकारों पर आपराधिक मामले के चलते पेंशन की दिक्कत थी। वह अब नहीं होगी। इसके अलावा एक ही परिवार में पति-पत्नी यदि दोनों पत्रकार हैं, तो उन्हें भी पेंशन दी जाएगी। इससे पहले एक को ही पेंशन मिलती थी।

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल