राजेन्द्र कुमार
सिरसा,27 जनवरी।
जिला के गांव गोरीवाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सुरंग खोद डाली। खेतों के रास्ते खोदी गई यह सुरंग सीधे बैंक के स्ट्रांग रूम में जाकर खुलती है। बैंक प्रबंधक रामराज मीणा की शिकायत पर सदर थाना डबवाली में इस संबंध में परिवाद दर्ज किया गया है।

सोमवार सुबह शाखा प्रबंधक व स्टाफ कर्मचारी बैंक पहुंचे तो सुरंग देखकर हैरान रह गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर डीएसपी अमित अहलावत व सदर थाना डबवाली प्रभारी ब्रह्मप्रकाश मौके पर पहुंचे। खोदी गई सुरंग10 फिट लंबी और यू आकार की है।
बैंक शाखा प्रबंधक रामराज मीणा का कहना है कि स्ट्रांग रूम तक सुरंग खोदने के बावजूद चोर कैश चुराने में कामयाब नहीं हुए, सारा कैश सेफ पड़ा है।
डीएसपी डबवाली अमित अहलावत ने मीडिया को बताया कि गांव गोरीवाला में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। 25 व 26 जनवरी को अवकाश होने के चलते बैंक बंद था। सोमवार सुबह शाखा प्रबंधक रामराज मीणा व अन्य कर्मचारी बैंक पहुंचे तो अंदर सुरंग खोदी हुई मिली। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि पीछे खेत के रास्ते बैंक के अंदर तक 10 फीट लंबी सुरंग खोदी मिली है। सुरंग की गहराई व चौड़ाई इतनी है कि एक बार में एक व्यक्ति इसके अंदर जा सकता है। पुलिस ने बैंक के भीतर और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है यह वारदात रविवार रात की है।
फ़ोटो विवरण:07:- सिरसा के गांव गोरीवाला की बैंक शाखा जिसमें चोरी का प्रयास किया गया।
