IAS Coaching

महाशिवरात्रि अवसर पर डॉ.आशीष अनेजा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । शिव मंदिर के कर्मचारियों एवं आस-पास के लोगों के लिए RSSDI, GAPIO and ACP & Diabetes India Member डॉ.आशीष अनेजा के द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित हुआ जिसमें 350 से ज्यादा लोगों ने कैंप में जांच करवाया। इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर करते हुए डॉ आशीष ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य जांच भी जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज, शिक्षण संस्थान व राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे सकता है।

डॉ. अनेजा ने कहा कि यदि हम स्वस्थ होंगे तभी हम कार्य को भी बेहतर ढंग से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति समय पर स्वास्थ्य जांच करवाकर कई प्रकार की बीमारियों से बच सकता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपने शरीर को स्वस्थ रखने का आह्वान भी किया।

डॉ. आशीष अनेजा ने बताया कि आयोजित शिविर में डॉ. व उनकी टीम ने लोगों के सामान्य शरीर की जांच, रक्तचाप की निगरानी, रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी, हीमोग्लोबिन, बीएमआई, न्यूरोथेरेपी, स्पिरोमेट्री, ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर, ईसीजी (हृदय संबंधित जांच), हृदय रोग, हड्डियों में कैल्शियम तथा फेफड़ों की जांच की गई। इस अवसर पर वरुण , धर्मेश ,पार्थ , संजीव, व पारस सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Online Bhasker
Author: Online Bhasker

Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल