IAS Coaching

खिले बुजुर्गों के चेहरे

 करनाल, 19 जून (शिव बत्रा)

हरियाणा सरकार के आदेश पर जिला व उपमंडल मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर अनेक लोगों के लिये वरदान साबित हो रहे हैं। उम्र के छह दशक पार कर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर थक चुके अनेक लोगों के चेहरों पर उस समय रौनक देखने को मिल रही है जब शिविरों में उनकी बुढ़ापा पैंशन मंजूर हो रही है। ऐसे बुजुर्ग मुक्त कंठ से सरकार की प्रशंसा करते नहीं थकते।

 

 

आज यहां समाधान शिविर में पहुंचे शिव कालोनी गली नंबर-दो के बाशिंदे रामदास के अनुसार बुढ़ापा पैंशन के लिये वे अरसे से एक से दूसरे दफ्तर के चक्कर काट रहे थे। आज वोटर कार्ड के साथ-साथ आयु प्रमाण के तौर पर स्कूल रजिस्टर का दस्तावेज लेकर समाधान शिविर में पहुंचे। संबंधित कर्मचारियों ने पूरे दस्तावेज कंप्यूटर में दर्ज कर आश्वस्त किया कि अगले महीने से उनकी पैंशन शुरू हो जायेगा। उन्होंने समाधान शिविरों की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर बहुत पहले आरंभ करने चाहिए थे।

 

 

 

गांव पाढ़ा के 65 वर्षीय धर्मबीर पैंशन के लिये कभी बीडीपीओ कार्यालय तो कभी समाज कल्याण कार्यालय में गुहार लगाते रहे पर बात नहीं बनी। आखिर एसएलसी सर्टिफिकेट लेकर आज समाधान शिविर पहुंचे हाथों हाथ काम हो गया। उन्हें भी भरोसा दिलाया गया कि अगले महीने से बुढ़ापा पैंशन आरंभ हो जायेगा। धर्मबीर का कहना है कि ऐसे शिविर लगातार आयोजित किये जाने चाहिए ताकि सभी पात्र इनका फायदा उठा सकें। उन्होंने पैंशन संबंधी शिकायत का समाधान होने पर सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया। शिविर में पहुंचे ऐसे ही अनेक बुजुर्ग शिकायत का निपटारा होने पर प्रफुल्लित नजर आये।

 

 

जिला मुख्यालयों के अलावा उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किये जा रहे शिविरों में रोजाना बड़ी संख्या में लोग परिवार पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्टरी, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों के निपटारे के लिये समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों के सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं।

 

 

 

आज के शिविर में 134 में से 47 शिकायतों का निपटारा किया गया, जबकि 87 शिकायतें लंबित हैं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। क्रीड की 101 में से 42 शिकायतें निपटाई गई। बुढ़ापा पेंशन की 9 में से 3 और संपत्ति कर की पांच में से एक शिकायत निपटाई गई।
 

 

एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि ऐसे शिविर उपमंडल स्तर पर भी रोजाना 9 से 11 बजे तक आयोजित किये जा रहे हैं। लोगों से अपील की कि वे शिकायतों के समाधान के लिये संबंधित एसडीएम से भी संपर्क कर सकते हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल