राजा जनक और किसानों द्वारा खेत में हल चलाते समय जमीन से हुई माता सीता प्रकट
चंडीगढ़ l दि नैशनल ए ,डी क्लब, मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़,के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी,रामलीला का मंचन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है, क्लब के प्रेस सचिव महंत मनोज शर्मा ने बताया कि रामलीला के दूसरे दिन,रामलीला की स्टेज पर श्रवण कथा,श्रंगी ऋषि की तपस्या को भंग करना,श्रृंगी ऋषि द्वारा यज्ञ करना,फल देना,राजा जनक दरबार में राजा जनक द्वारा,अपने राज्य के गरीब किसानों की समस्याओं को सुनना,राजा जनक का किसानों के साथ जाकर,खेतों में हल चलाना और हल चलाते समय धरती से माता सीता का प्रकट होना,सीता जन्म,यह सब दो,अक्टूबर,दो हजार चौबीस,को प्राचीन शिव ठाकुर द्वारा मंदिर के प्रांगण में दि नैशनल ए ,डी क्लब मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा क्लब की स्टेज पर दिखाया गया,राजा जनक का रोल क्लब के प्रधान चमन लाल ने निभाया,राजा दशरथ का रोल क्लब के कोषाध्यक्ष बलविंदर कुमार उर्फ बीके ने किया, श्रवण का रोल क्लब के कलाकार शिवम ने किया, श्रवण की माता का रोल क्लब के कलाकार शुभम ने किया,श्रवण के पिता का रोल क्लब के सीनरी डॉक्टर पवन पुरी ने किया,श्रंगी ऋषि और नारद का रोल क्लब के नंदीश शर्मा,नंदू ने किया, इसके अलावा भी सभी कलाकारों ने अपना-अपना रोल बा खूबी निभाया।