कर्म करते भी योग का प्रयोग करते रहें: राजयोगी बीके छोटे लाल
भिवानी, 13 सितंबर। जीवन में सफलता पाने के लिए हमें अपनी संकल्प शक्ति को सकारात्मक व मजबूत बनाए। भगवान को साथी बनाकर चलें। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम में माउंट आबू से पधारे राजयोगी बीके छोटे लाल ने उपस्थित ब्रह्मावत्सों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक राजयोगिनी बीके सुमित्रा ने की। राजयोगी बीके छोटे लाल ने कहा कि हमे हमेशा अपने स्वमान में रह कर सामने वाले व्यक्ति से बात करें ताकि अपनी बात को सहज और सरल तरीके से समझा सकें। हमें व्यर्थ की बातों से अपने आप को दुर रखना चाहिए तथा समर्थ शक्तिशाली विचारों से ओतप्रोत रहने का पर्यत्न करना चाहिए। पूरे दिन में तीन अभ्यास करें कम से कम 50 लोगों को शुभ संकल्पों की वाईब्रेशन दें और पूरे दिन में कम से कम 4 घंटे योग की स्थिति में रहें। कर्म करते भी योग का प्रयोग करते रहें ताकि योग अग्निी से नकारात्मक विचारों को नष्ट किया जा सके। जीवन को सफल बनाने के लिए अपने मन की भावनाओं को सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें तभी कहेंगे योग युक्त आत्मा। भगवान को हमेशा साथी बनाकर चलें और दो बातों का ध्यान रखें फुलस्टॉप और फुलस्टॉक। यहां परमात्मा चाहते हैं आत्मिक दृष्टि से हम सभी भाई-भाई हैं। किसी से किसी प्रकार की कुदृष्टि या किसी को छोटा समझने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हम सभी परमात्मा की संतान हैं। इस अवसर पर राजयोगिनी बीके कीर्ति, बीके आरती, बीके श्वेता, बीके भीम, बीके शुभम, बीके राजेश व मीडिया कॉडिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।