श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल रोहतक में 24 अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी रंग बिरंगे परिधानों में श्रीकृष्ण स्वरूप और राधारानी स्वरुप में मंच पर पहुंचे। अपने मनमोहक परिधानों से इन्होने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर परिधान प्रतियोगिता और धारण किए स्वरूप में कार्यकलापों का अवलोकन किया गया।
जिसमें कक्षा प्रथम में एकांश मलिक श्रीकृष्ण स्वरूप में प्रथम और राधा रानी स्वरुप में तन्वी मलिक द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्राचार्य अनु मलिक, सुमन,कविता और वीणा मेडम उपस्थिति रही।