- *पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर 01 दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल।*
- आरोपी पर ₹ 5,000/- का इनाम रखा गया था।
इंचार्ज सीआईए स्टाफ-2 निराशक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 6.11.2023 को दोपहर के समय घंघाला गांव के नजदीक जयकुमार उर्फ भादर पुत्र शीशराम निवासी विधवान की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जो मृतक जयकुमार के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 327 दिनांक 6. 11.2023 धारा 148, 149, 302, 201, 120बी भारतीय दंड संहिता व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था।
जो सीआईए स्टाफ टू भिवानी के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के साथ जयकुमार हत्या मामले में 15 वें आरोपी को तोशाम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंकित पुत्र देवेंद्र निवासी रोढा हाल ओबरा जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
*आरोपी ने जयकुमार की हत्या मामले में रैकी व हमला करने में शामिल था*
*आरोपी पर अभियोग में ₹ 5,000/- का इनाम रखा गया था।*
रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।