IAS Coaching

मुकेश राजपूत को ‘आईटीवी नेटवर्क’ हिमाचल और जम्मू कश्मीर का भी मैनेजिंग एडिटर कार्यभार मिला ।

मुकेश राजपूत को ‘आईटीवी नेटवर्क’ ने हिमाचल और जम्मू कश्मीर की भी ज़िम्मेदारी सौंपी 

देश के प्रतिष्ठित मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) ने ‘इंडिया न्यूज’ हरियाणा के मैनेजिंग एडिटर मुकेश राजपूत की जिम्मेदारियों में इजाफा करते हुए उन्हें अब ‘इंडिया न्यूज’ पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर का भी मैनेजिंग एडिटर नियुक्त किया है। इसकी जानकारी एचआर द्वारा सभी को मेल पर जारी कर दी गई है ।

मुकेश राजपूत इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘सूर्या समाचार’ (Surya Samachar) में एडिटर-इन-चीफ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था और ‘आईटीवी नेटवर्क’ के साथ अपनी नई पारी शुरू की थी।

बता दें कि मुकेश राजपूत ‘सूर्या समाचार’ की री-लॉंचिंग से इसके साथ जुड़े हुए थे। इससे पहले वह न्यूज़18 हरियाणा में एडिटर और खबरें अभी तक में एडिटर-इन-चीफ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं।

वर्ष 1995 में ‘दूरदर्शन‘ से मीडिया में अपने करियर की शुरुआत करने वाले मुकेश राजपूत को इस इंडस्ट्री में काम करने का करीब 29 साल का तजुर्बा है। मुकेश राजपूत ने सहारा समय, वॉइस ऑफ़ इंडिया, P7 News में ब्यूरो चीफ के तौर पर भी अपनी एक अलग पहचान और साख बनाई है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल