समाज की उन्नति एवं तरक्की के लिए एक-दूसरे का सहयोग जरूरी : सुशीला देवी सिंह
भिवानी, 20 जुलाई : समाज की तरक्की कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता। समाज की तरक्की एवं उन्नति के लिए सभी व्यक्तियों को एक-दूसरे का सहयोग करना जरूरी होता है। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का सहयोग जरूर करना चाहिए, क्योंकि जरूरतमंद की सेवा करने से बड़ा ओर कोई पुण्य का कार्य नहीं होता। यह बात वूमैन हैल्पिंग सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष व संचालिका सुशीला देवी सिंह ने स्थानीय पतराम गेट स्थित गुमानी लोहार की गली में बिना मां की दो बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग करने उपरांत कही। इससे पूर्व 14 जुलाई को भी वूमैन हैल्पिंग सोसायटी ने कैरू में जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग किया था। सुशीला देवी सिंह ने वूमैन हैल्पिंग सोसायटी का उद्देश्य है कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद की तमदद की जाए, ताकि कोई भी जरूरतमंद बेटी सुविधा के अभाव में ना रहे। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण बेटी का विवाह कराने में असमर्थ लोगों की मदद करना प्रत्येक समर्थ परिवार का फर्ज बनता है, इससे ना केवल समाज में भाईचारा बढ़ता है, बल्कि लोगों का मानवता पर भी विश्वास बना रहता है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को ऐसे समाज भलाई एवं जरूरतमंद की सेवा के कार्य करने चाहिए, ताकि समाज में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति समय पडऩे पर स्वयं को अकेला महसूस ना करें।
इस दौरान वूमैन हैल्पिंग सोसायटी के साथ मनीषा शर्मा, ममता अरोड़ा, मनजीत सांगवान, प्रीति कांगड़ा, बाला देवी, कविता, ममता, दिनेश भारद्वाज, कर्मवीर आदि सोसायटी सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा कासर्यक्रम में समाजसेवी राजबीर जुई कलां, नरेश रंगा कैरू, संदीप छपारिया प्रधान, शिवकुमार तिवाला उपप्रधान, राजेंद्र रामुपुरा, सरोज छपार, रोबिन छपार सहित सभी ड्राईवर समाज, चरखी दादरी ड्राईवर यूनियन के सदस्य भी मदद में बढ़-चढक़र सहयोगी रहे।