कुरुक्षेत्र । गाँव दुनिया माजरा में पर्यावरण सेवा समिति द्वारा गुरुद्वारा नानकसर साहिब के प्रांगण में सहजन, गुलमोहर व अमलतास के 51 पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण सेवा समिति अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा यदि पेड़-पौधे न हों तो जीवन में सांसों का संकट खड़ा हो जाएगा। वृक्षों से ही हमें ऑक्सीजन मिलती है। आज जिस तेजी के साथ पेड़ों का कटान किया जा रहा है, उससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है।
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें पेड़ों का कटान न कर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। हरियाली तभी बढ़ेगी, जब नागरिक आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठनों के आम लोगों को इससे जोड़ना चाहिए ताकि वातावरण साफ सुथरा हो और आने वाली नस्लें खुली हवा में सांस ले सकें। इस मौके पर समिति के सदस्य मनजीत सिंह,जोबनप्रीत सिंह,प्रीतपाल सिंह व डा. हरप्रीत सिंह ने भरपूर सहयोग दिया।टहल सिंह प्रधान गुरुद्वारा साहिब दुनिया माजरा ने समूह संगत से अत्यधिक पौधे लगाने की अपील की।