IAS Coaching

समर कैंप के दूसरे दिन गांव घुसकानी के राजकीय उच्च विद्यालय में बनाया किचन गार्डन

घुसकानी के राजकीय उच्च विद्यालय में मिलेगा शुद्ध व पौष्टिक एमडीएम
समर कैंप के दूसरे दिन गांव घुसकानी के राजकीय उच्च विद्यालय में बनाया किचन गार्डन
किचन गार्डन से उगने वाली सब्जियों का इस्तेमाल होगा एमडीएम के रूप में : पीटीआई विनोद पिंकू
किचन गार्डन से हमें वर्ष भर मिल सकती है जैविक और ताजी सब्जियां : शारीरिक शिक्षक

भिवानी, 02 जुलाई : विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी पारंगत बनाने के उद्देश्य से सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इन दिनों सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विद्यार्थियों को समाजहित से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा सकें। इसी कड़ी में सरकार व विभाग के निर्देशानुसार जिला के गांव घुसकानी स्थित शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय में भी समर कैंप दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान फालसा इको क्लब द्वारा विद्यालय में किचन गार्डन बनाया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने विद्यार्थियों को किचन गार्डन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि किचन गार्डन प्रकृति के साथ संबंध को बढ़ावा देता है, बाहरी गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है तथा स्वयं के भोजन का पोषण और फसल के रूप में उपलब्धि की भावना प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि किचन गार्डन से हमें ताजी और शुद्ध सब्जियां मिल सकती है। उन्होंने कहा कि किचन गार्डन से हमें वर्ष भर जैविक और ताजी सब्जियां मिल सकती हैं। शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया विद्यालय में बनाए गए किचन गार्डन में उनके द्वारा रासायनिक खाद का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे उगने वाली सब्जियों का इस्तेमाल वे स्कूल में दिए

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल