Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

78वां स्वतंत्रता दिवस: तेरापंथ लोहड़ बाजार भिवानी मेंध्वजारोहण कार्यक्रम किया

15 अगस्त के मौके पर आज पूरा भारतवर्ष भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत में रहने वाला हर नागरिक आज के दिन तिरंगे के सामने सिर झुकाकर उसे नमन करता हैं। 78वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज तेरापंथ लोहड़ बाजार भिवानी में
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी व तपोमुर्ति मुनि श्री पृथ्वी राज जी (ठाणा-4) के सानिध्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। योग ध्यान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता जी ने तिरंगा फहराया व महिला मंडल को इस कार्यक्रम के लिये बहुत साधुवाद दिया और पूरे तेरापंथ समाज को ऐसे ही एकता के साथ काम करने का सन्देश दिया। इस अवसर पर मुनि श्री देवेंद्र कुमार जी ने गुरुदेव तुलसी के दो सन्देश सत्य  के साथ रहेगे और  सब के साथ मैत्री रखेंगे, सभी श्रवको को समझाये और पूरे वर्ष भर उनका पालन करने का नियम दिलवाया। तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी ने जिस तरह हम 15 अगस्त को स्वतंत्र हुए हैं इस तरह अध्यात्म में भी हमें स्वतंत्र रहने की आवश्यकता है। तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री संस्कृति जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया व महिला मंडल अध्य्क्ष सीमा जैन ने सभी को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस  की बधाई दी। इस अवसर पर  तेरापंथ समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महेंद्र जैन, मनोज जैन, माणक चंद नाहटा, सौरव, अंकुर, विजय जैन , उपासिका मधु जैन, प्रेमलता जैन, उर्मिल जैन, शिखा जैन, भावना, सुमन, ऊषा ,  आरती, अनीता, आदि उपस्थित रहे।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल