IAS Coaching

6228 मुक़द्दमों का किया निपटारा

करनाल, 14 सितंबर (बत्रा)
न्यायिक परिसर करनाल के प्रांगण में तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन श्री चंद्रशेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरपर्सन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल की अध्यक्षता में एवं सुश्री इरम हसन, मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के मार्गदर्शन में किया गया।

 

 

इस नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पूरे जिला करनाल में आठ बैंचों का आयोजन किया गया था। 8 बैंचों की अध्यक्षता श्री रजनीश कुमार, श्री विकास गुप्ता, श्री मोहित अग्रवाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश करनाल एवं श्री अभिषेक वर्मा, सुश्री मीनू वर्मा, सुश्री नीलम, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के साथ-साथ सुश्री वंदना ढिल्लों, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, असंध एवं श्री मधुर बजाज, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन कम चेयरपर्सन उपमंडल विधिक सेवक कमेटी इंद्री की अध्यक्षता में किया गया।

 

 

इस लोक अदालत में सभी तरह की केसेस लिए गए जैसे बैंक रिकवरी, चेक बाउंस मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट, ट्रैफिक चालान, क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसेस एवं अन्य सिविल केसेस का चुनाव किया गया था, जो की प्री लिटिगेशन एवं पेंडिंग केसेस का था ।

 

 

 

इस लोक अदालत में प्री लिटिगेशन लेवल पर 7455 केसेस का चुनाव किया गया जिसमें से 4287 केसेस का निपटारा प्री लोक अदालत सेटिंग्स लगाकर एवं आज के दिन किया गया साथ ही साथ पेंडिंग केसेस 2801 का चुनाव किया गया और 1941 केसेस का निपटारा किया गया अगर टोटल की बात की जाए तो 10256 केसेस का चुनाव कर 6228 केसेस का निपटारा किया गया और कुल अमाउंट सेटलमेंट 163865334 रुपए का किया गया।

 

 

इस नेशनल कोदलत में साइबर क्राइम केसेस जो लोग साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्ति थे, उनके केसेस का भी चुनाव किया गया एवं भरपूर प्रयास के साथ-साथ 28 केसेस को टेकन अप करके एक का निपटारा किया गया।

 

 

 

 

इस लोक अदालत को सफल बनाने में श्री चंद्रशेखर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरपर्सन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल की मुख्य भूमिका रही, जिन्होंने लगभग 1 महीने पहले से ही बैंकर्स मीटिंग एवं अन्य स्टेकहोल्डर की मीटिंग लेकर इस नेशनल कोदलत को सफल बनाने के लिए भरपूर प्रयास किया, साथ ही साथ आज के दिन यह भी बताया कि इस साल की आखिरी लोक अदालत नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 को पूरे देश में लोगों आयोजन किया जाएगा।

Author:

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल