कुरुक्षेत्र,(राणा) । कुरुक्षेत्र पुलिस परिवार के तीन निरीक्षक सहित 6 पुलिस कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 28 फरवरी को जिला पुलिस के निरीक्षक रामपाल, बलजीत सिंह, गुलजार सिंह, उप निरीक्षक जगदीश चन्द्र, संजीव कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक चरण दास सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग आप द्वारा दी गई सेवाओं को हमेशा याद रखेगा ।
उप पुलिस अधीक्षक ने विदाई समारोह में सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अपने जीवन का करीब आधा भाग पुलिस विभाग को दिया है। विभाग में आपका अनुभव काफी लम्बा रहा है इसलिए आप अपने पुलिस कर्मचारियों का मार्ग-दर्शन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में रहते हुए आपको बहुत सी नई चीजें भी सीखने को मिलीं होंगी। पुलिस विभाग में नौकरी मिलना व स्वस्थ रहते हुए सेवानिवृत्त होना बड़े सौभाग्य की बात है। पुलिस विभाग में सेवा करते हुए कई बार पुलिस कर्मचारी अपने सामाजिक कार्यों में शामिल नहीं हो सकते जिस कारण पुलिस कर्मचारी तनाव में रहते हैं और सेवानिवृति के समय तक किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं। पुलिसकर्मियों का अच्छे स्वास्थ्य के साथ सेवानिवृत्त होना किसी बड़े अवार्ड से कम नहीं है । अब आपके पास समय है इसलिए ज्यादा समय अपने परिवार को दें।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar