Haryanaस्थानीय खबरें

एनसीसी के बी-सर्टिफिकेट की परीक्षा में पहुंची छात्राएं

26 मार्च 2023 को कमांडिंग आफिसर 1 हर गर्ल्स बटालियन एनसीसी, कर्नल संजीव कुमार, शौर्य चक्र के तहत आर्य गर्ल्स कॉलेज, अंबाला कैंट में आयोजित की गई थी।
विभिन्न कॉलेजों के कुल 174 कैडेट परीक्षा में शामिल हुए। कैडेटों की विभिन्न विषयों जैसे ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग और संचार आदि पर जांच की गई। कैडेट अपनी परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार थे। कैडेस में परीक्षा को लेकर भारी उत्साह था। उनका कहना था कि देश सेवा के लिए एनसीसी एक बेहतर माध्यम है। एनसीसी से सटिफिकेट लेकर वह सेना में विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर सक ते है।

Donate Now
Back to top button