राजनीती

प्रदेश में सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए डिप्टी सीएम का रोडमैप

विभाग की कोताही की वजह से सड़क पर जिंदगी के साथ खिलवाड़ न हो : दुष्यंत चौटाला



चंडीगढ़ – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में सडक़ सुरक्षा की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की जन हितैषी नीतियों एवं कार्यक्रमों को निर्धारित लक्ष्य एवं समय-सीमा के साथ लागू करें। सरकार द्वारा घोषित विकास परियोजनाओं का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक एवं सभी आवश्यक नार्मज के मुताबिक पूरा करें, ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ दीर्घकॉल तक मिलता रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी विभाग अथवा किसी अधिकारी की कोताही की वजह से सड़क पर किसी की जान नहीं जानी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशु मिलने पर सख्त लहजे में कहा कि एनएच पर जहां-जहां रैलिंग नही है, वहां रैलिंग लगाएं सड़क पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं और अपनी कार्य प्रणाली को सुधारें। डिप्टी सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अमुमन देखा जाता है, कि सडकों के साथ लगते वृक्षों का झुकाव सडक़ पर आने के कारण अवरोध पैदा होता है,जिससे दृश्यता में दिक्कत आती है, इनको तुरंत दुरूस्त करें ।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को धुंध के मौसम से पहले-पहले जिला की सभी मुख्य सडक़ों को दुरूस्त करने व गड्डा मुक्त कर सफेद पट्टी लगाने के निर्देश दिये। एनएचआई के अधिकारियों से कहा कि नेशनल हाइवे पर किसी भी प्रकार के पत्थर या अन्य किसी रूप में कोई अवरोध नही होना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटना हों। इसके लिए हाइवे पर लगातार चेकिंग होती रहनी चाहिए।
उन्होंने ढूंढ शुरू होने से पूर्व ही रेलवे अंडरब्रिज पर, तीखे मोड़ पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए।

Donate Now
Back to top button