सैम्बों मार्शल आर्ट जैसे खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है: मुकेश तंवर
13वीं राष्ट्रीय सैम्बों प्रतियोगिता में हरियाणा बना विजेता

भिवानी,22 नवम्बर । महेन्द्रगढ़ के बागोत की सरदार पटेल कुश्ती एकेडमी में 13 वीं राष्ट्रीय सैम्बों मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 नवम्बर तक भारतीय सैम्बों महासंघ के मार्गदर्शन में किया गया जंहा पर देश के सभी राज्यों से लगभग 320 महिला व पुरुष खिलाडियों ने भाग लिया । यह जानकारी देते हुए हरियाणा टीम के इंचार्ज व टीम कोच सोमबीर वशिष्ठ ने बताया की प्रदेश की टीम में जिला भिवानी की दुर्गा स्पोर्टस अकेडमी के 8 खिलाडिय़ों ने अलग अलग भार वर्ग में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 5 स्वर्ण व 3 रजत पदक सहित 8 पदक प्राप्त किए। कोच सोमबीर शर्मा बताया कि 58 किलो ग्राम भार वर्ग में खुशहाल ने स्वर्ण , 64 कि० ग्राम में शुभम शर्मा ने स्वर्ण , 47 कि० ग्राम में उषा शर्मा बजीणा ने स्वर्ण , 65 कि० ग्राम में प्रीति ने स्वर्ण पदक, 59 कि० ग्राम में हिमांशी शर्मा मित्ताथल ने स्वर्ण पदक जीते जबकि 35 कि० ग्राम मै सुरज ने रजत , 46 कि० ग्राम में गौरव ने रजत , 42 कि० ग्राम में नेहा शर्मा पालवास ने रजत पदक जीत कर अपने माता-पिता, एकेडमी व जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया । आज विजेता खिलाडिय़ों व कोच का जिले के गाँव बजीणा में पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर व डिजे के साथ नागारिक अभिन्नंदन किया व खिलाड़ीयों को सर आखों पर बिठा कर भव्य स्वागत किया । विजेता खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच सोमबीर शर्मा , दीपक भाकर व अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्होंने जो मुकाम प्राप्त किया है। यह सब उनके उचित मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद का परिणाम है । इस अवसर पर जिला सैम्बों के अध्यक्ष मुकेश तवंर ने उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में सैम्बो मार्शल आर्ट जैसे खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है। हमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। हमारा भिवानी शहर पूरे विश्व में मिनी क्युबा व छोटी कांशी के नाम से प्रसिद् है हमारे खिलाड़ियों ने हमेशा से ही तिरंगा का मान रखा है और वो दिन दुर नही जब हमारे सैम्बों मार्शल आर्ट के खिलाड़ी भी विश्व स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीत कर भारत का नाम राेशन करेंगे उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। उन्होने कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि दुर्गा स्पोटर्स अकेडमी के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में बेहतरिन प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियेागिताओं में जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं कोच सोमबीर शर्मा व कोच दीपक भाकर विशेष रूप से बधाई के पात्र है । इस अवसर पर एकेडमी कोच दीपक भाकर, मुकेश तंवर जेई , जयबीर शर्मा , शुभम शर्मा , आरती परमार , पवन परमार ,अनिल , जोगेन्द्र कौशिक सिवाड़ा वाले , अजीत सिंह, मनीषा, सहित अनेक खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।