India- World देश-दुनियाराजनीती
रविवार को धूमधाम से निकाली जाएगी भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा

रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, मेलों के नगरी कस्बा जुरहरा में रविवार को स्थानीय ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजों व विभिन्न धार्मिक झांकियों के साथ निकाली जाएगी। जिसमें जुरहरा कस्बा सहित आसपास के विभिन्न शहर व कस्बों से ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
समाज के संरक्षक भगवानदास पाराशर, अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, उपाध्यक्ष रिषिराज शर्मा, मंत्री मुकेश तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष राहुल पचौरी, उपमंत्री सौनू शर्मा, चेतन शर्मा, सामान संरक्षक रमेश तिवाड़ी, प्रचार मंत्री गंगाशरण शर्मा व जीतन शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर रविवार की सुबह प्रभात फेरी, कस्बे के गंगा मन्दिर में हवन के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
दोपहर को बैंड बाजों व विभिन्न झांकियों के साथ कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कस्बे के पुराने रामलीला मैदान से शुरू होकर विभिन्न गली-मौहल्लों व बाजारों से होते हुए नए रामलीला मैदान में पहुंचेगी जहां समाज व कस्बे के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।