Corona Virus
24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 262, देखिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा बुलेटिन

हरियाणा में 20 मई 2022 को कुल 262 नए कोरोना के मरीज आये जिस से कुल मरीजों की संख्या 1000476 हो गई l आज ठीक होने वाले 297 मरीजों को मिलाकर कुल 988642 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं l पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई l हरियाणा में अब तक कुल 10621 लोगों की मौत हो चुकी है l वहीँ कोरोना के 1190 मरीज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती हैं l अब तक कुल 43231363 covid -19 के टीके लगाए गए हैं l
देखिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा बुलेटिन l