Breaking Newsराजनीतीहरियाणा

HSEB वर्कर यूनियन ने हरियाणा सरकार को दिया अल्टीमेटम

सरकार कर्मचारियों की जायज़ माँगों को नहीं मानेगी तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल ।

HSEB वर्कर यूनियन ने हरियाणा सरकार  की विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ किया रोष-प्रदर्शन

कुरुक्षेत्र ।  HSEB वर्कर यूनियन द्वारा केन्द्रीय परिषद के आह्वान पर सर्कल कुरुक्षेत्र में धरना देकर सरकार व निगम मैनेजमेंट के प्रति नारेबाज़ी करके रोष प्रदर्शन व्यक्त किया गया । धरने की अध्यक्षता सर्कल सचिव बलबीर रंगा ने की ।धरने का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार व निगम मैनेजमेंट की कर्मचारी विरोधी नीतियों का कारण बताया । जिसमें सरकार द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत कर्मचारियों के तबादले करना , कर्मचारियों की भारी कमी होते हुए भी राइट टू सर्विस एक्ट को लागू करना और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाए उनको कौशल विकास रोज़गार निगम के तहत लाकर उन्हें प्रताड़ित करना ,कच्चे कर्मचारियों का समान काम समान वेतन लागू न करना, कर्मचारियों को जोखिम भत्ता ना देना, कैशलेस चिकित्सा बिना शर्त लागू न करना, क्लेरीकल स्टाफ़ को वर्दी भत्ता न देना व पुरानी पेंशन बहाल न करना सहित अनेकों जायज़ माँगो को न माने जाने के विरोध में आगामी 22 फ़रवरी 2022 को होने वाली HSEB वर्कर यूनियन की प्रदेशव्यापी हड़ताल को क़ामयाब बनाने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया गया ।

फ़ोटो कैप्शन : धरने पर बैठे HSEB वर्कर यूनियन के कर्मचारी 

 

सरकार व निगम विरोधी प्रदर्शन में पिहोवा डिवीज़न , शाहबाद डिवीज़न व कुरुक्षेत्र डिविज़न के सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । इसके अलावा श्री बल्देव सिंह APS, रवींद्र सैनी, कृष्ण चौहान प्रधान कुरुक्षेत्र, दिनेश कौशिक सचिव कुरुक्षेत्र यूनिट ,मोहन सिंह प्रधान पिहोवा यूनिट, रणजीत सिंह सचिव पिहोवा यूनिट, दिलबाग सिंह, प्रवीण मक्कड़ प्रधान शाहाबाद यूनिट सहित अनेकों कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित किया व आगामी 22- 2 -2022 को होने वाली हड़ताल को क़ामयाब करने का आह्वान किया गया और कहा गया कि अगर सरकार कर्मचारियों की जायज़ माँगो को नहीं मानती तो HSEB वर्कर यूनियन हड़ताल को अनिश्चित क़ालीन हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेगी ।

Donate Now
Back to top button