Andhra pradesh
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम का मैनेजर 5 लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
ACB ने चेयरमैन और मैनेजर सहित 9 अधिकारियों के कमरे सील- मोबाइल भी जब्त

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर की टीम ने शनिवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) के मैनेजर राहुल कुमार गर्ग को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
ACB ने हेड ऑफिस में चेयरमैन नीरज कुमार पवन (IAS) और मैनेजर सहित 9 अधिकारियों के कमरे सील कर दिए हैं। साथ ही, ACB ने IAS प्रदीप गवंडे और नीरज कुमार पवन का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। मैनेजर राहुल सहित कोऑर्डिनेटर को हिरासत में रखा गया है। इसके अलावा, 2 अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
RSLDC का झालाना में कार्यालय है। बता दे कि यहां पर कौशल विकास के तहत अलग-अलग कोर्स करवाए जाते हैं। कोर्स के नाम पर ही युवकों से रुपए लिए जाते हैं। फिलहाल ACB की RSLDC कार्यालय में जांच चल रही है।