Breaking NewsCrimeहरियाणा

अपराध शाखा में तैनात उप निरीक्षक 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Sub Inspector posted in crime branch arrested red handed taking bribe of 40 thousand rupees

चंडीगढ़, 29 जून – हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने राज्य अपराध शाखा, हिसार में तैनात उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक विजेन्द्र अभियोग संख्या 39 दिनांक 6 जनवरी, 2021 धाराधीन 420, 467, 468, 471, 120बी भारतीय दंड संहिता थाना पानीपत की जांच कर रहा था। शिकायतकर्ता धर्मपाल का नाम इस अभियोग से निकालने की एवज में उक्त उप निरीक्षक 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता धर्मपाल, निवासी गांव कान्हेवाला, तहसील सरदूलगढ़, जिला मानसा, पंजाब ने इस सम्बंध में राज्य चौकसी ब्यूरो, हिसार से सम्पर्क करके एक शिकायत दी और उक्त उप निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

यह सूचना प्राप्त होते ही थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, हिसार में अभियोग संख्या 5 दिनांक 29 जून, 2021 धाराधीन 7, भ्रष्टाचार अधिनियम दर्ज किया गया। निरीक्षक धर्मबीर, राज्य चौकसी ब्यूरो, हिसार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। श्री करतार सिंह, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हिसार-1 को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व श्री संदीप कुमार, लिपिक, कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हिसार-1 को छाया गवाह नियुक्त करवाया गया।
राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व छाया गवाह की मौजूदगी में एसआई विजेन्द्र सिंह, राज्य अपराध शाखा, हिसार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया गया। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान प्रगति पर है।

Donate Now
Back to top button