Breaking NewsIndia- World देश-दुनियाबिज़नेसराजनीतीव्यापार

इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन की बल्ले-बल्ले, एक साल में 21,762 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

Indian Oil Corporation's bat-bat, net profit of 21,762 crores in a year

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन को समेकित आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 में 21,762.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में उसे 1,876.32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कंपनी के निदेशक मंडल की आज यहां हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। इसमें बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 9,144.90 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में उसे 8,565.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 1.50 रुपये के अंतिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। इस प्रकार पिछले वित्त वर्ष का कुल लाभांश 12 रुपये प्रति शेयर या 120 प्रतिशत रहा। गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी कम हुई। उसकी कुल समेकित आय 5,78,763,32 करोड़ रुपये से कम होकर 5,23,736.38 करोड़ रुपये रह गई। इसके साथ ही व्यय में भारी कमी के कारण कंपनी मुनाफा कमाने में सफल रही। कच्चे माल की लागत एक-तिहाई से भी कम रहने से कुल व्यय 4,94,182.38 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2019-20 में 5,76,001.78 करोड़ रुपये रही थी।

Donate Now
Back to top button