हरियाणा

बिजली बिल से ज्यादा राशि लिए जाने की सी.एम. विंडो में शिकायत दी

पीडि़त व्यक्ति ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया

भिवानी। बिजली निगम की कार्यशैली से जहां हर आए दिन कोई न कोई पीडि़त रहता है।
ऐसे में भिवानी के पंजावा क्षेत्र में शांति नगर निवासी राजीव ने सी.एम. विंडो
में शिकायत देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने न्याय की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में राजीव पुत्र मोहनलाल ने अपने बिजली मीटर
संख्या एम.बी. 1761 का हवाला देते हुए कहा कि 25 मार्च को उसे 8 सौ दस रुपए का
बिजली बिल प्राप्त हुआ और जब वह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय
में यह राशि जमा करवाने गया तो उससे तीस मार्च को 2136 रुपए जमा करवाए गए, जो
कि गलत था क्योंकि बिजली बिल मात्र 8 सौ दस रुपए था। निगम के अधिकारियों को
जिम्मेदार ठहराते हुए राजीव ने सी.एम. विंडो के माध्यम से लिखित में जवाब
मांगा है कि जो 1326 रुपए ज्यादा राशि ली गई उसका कारण बताया जाए।

Donate Now
Back to top button