अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ-3545 की अहम बैठक 17 मार्च को

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की अति महत्वपूर्ण बैठक तहसील प्रधान रमेश सोनी की अध्यक्षता में हरिपुरा स्थित स्वर्णकार संघ कार्यालय पर होगी । ये जानकारी देते हुए रविन्द्र सोनी ने बताया कि आजकल हो रही दिन -प्रतिदिन दुकानों व आम प्रतिष्ठानो पर लूट खसोट,ठगी व चोरी की वारदातों को लेकर सभी स्वर्णकार ,मराठा एवम बंगाली कारीगर इस अहम बैठक में हिस्सा लेंगे ।
रोहतक के मैना टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में होने वाली राज्य स्तरीय बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रधान और हरियाणा स्वर्णकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जयपाल लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक में पूरे प्रदेश के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष एवम तहसील प्रधान एवम स्वर्णकार हिस्सा लेंगे ।
उन्होंने बताया कि लूटपाट की घटनाओं के कारण पूरे प्रदेश के व्यापारियों में अराजकता और भय का माहौल है । इस विषय पर गृह मंत्री श्री अनिल विज से सुरक्षा एवम शांति के माहौल के लिए मांगपत्र भी सौंपा जाएगा । इस बैठक में सभी मुख्य पदाधिकारी, मराठा एवम बंगाली कारीगर हिस्सा लेंगे ।