कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकेडमी की मुक्केबाज पूजा का फाईनल मुकाबला युएसऐ की महिला मुक्केबाज के साथ
पूजा ने वल्र्ड विजेता एथेयान बाइलोन को 5-0 से हराकर फाईनल में किया प्रवेश

पूजा ने वल्र्ड विजेता को हराकर फाईनल में किया प्रवेश
पूजा का फाईनल मुकाबला युएसऐ की महिला मुक्केबाज के साथ
भिवानी, 6 मार्च। कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकेडमी की महिला मुक्केबाज
पूजा ने वल्र्ड विजेता एथेयान बाइलोन को 5-0 से हराकर फाईनल में प्रवेश
किया।
कोच भीम अवार्डी संयज श्योराण ने बताया कि पूजा का फाईनल मुकाबला
मैच युएसए की बाक्सर के साथ होगा। इस मुकाबले में पूजा अपने मुक्के का
दम दिखाते हुए देश का नाम रोशन करेगी। अकेडमी महासचिव प्रीतम दलाल ने
बताया कि एशियाई चैंपीन पूजा ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक
क्वाली फाई कर लिया है और इस प्रतियोगिता में युएसए की मुक्केबाज का
हराकर स्वर्ण पदक जीत कर अकेडमी व जिले का नाम विश्व मेंरोशन करेगी।
अकेडमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने कहा कि पूजा रानी को बधाई देते हुए कहा कि
वह फाईनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला दिवस पर देश की बेटियों को
स्वर्णपदक अर्पित करेगी। डा. एलबी गुप्ता ने कहा कि कोच भीम अवार्डी संजय
श्योराण के अच्छे प्रशिक्षण व पूजा रानी की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि
आज पूजा ने यह मुकाम प्राप्त किया है। इससे अन्य बेटियों को भी प्रेरणा
लेनी चाहिए। केयर टेकर मुकेश श्योराण ने पूजा को आशीर्वाद व अच्छा
प्रदर्शन करने की सलाह के साथ उनकेउज्जवल भविष्य की कामना की।