सीएम आवास के घेराव को लेकर कर्मचारियों ने बनाई रणनीति

राजेन्द्र कुमार
सिरसा,04 मार्च। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गर्वनमेंट पीडब्लयूडी मकैनिक्ल वर्करज यूनियन रजि.41 की ओर से जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को अहम बैठक हुई, जिसमें सरकार की निजीकरण नीति के खिलाफ 14 मार्च को मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रदर्शन में कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए टीमों का भी गठन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि प्रदेश सरकार निजीकरण की आड़ लेकर कर्मचारी के हितों का घात करने की मंशा पाल रही है। बैठक में पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के निजीकरण के विरोध में, टर्म अम्पवाईटी व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 25500 रुपये वेतनमान दिलवाने, कैनाल गार्ड को तृतीय श्रेणी में करवाने, पंचायती पंप चालकों का रूका पूर्वकालीन वेतन दिलवाने, तीनों विभागों के सेवा नियम व वेतन विसंगतियां दूर करवाने की मांग को लेकर आगामी 14 मार्च को मुख्यमंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने को लेकर कर्मचारियों को लामबंद करने के लिए टीमों का गठन किया गया। प्रधान ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित हुआ जिसमें कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया है। यूनियन के प्रांतीय मुख्य संगठनकर्ता सुरेंद्र मान व यूनियन के प्रांतीय नेता कृष्ण व रमेश सैनी, महेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे। वहीं यूनियन के जिला सचिव सोहन सिंह रंधावा, शाखा प्रधान संजय शर्मा व निर्मल सिंह ने कहा कि सिरसा से सैकड़ों कर्मचारी इस प्रदर्शन में भाग लेंगे।