हरियाणा
पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सभापति का रवैया संवेदनहीन : शास्त्री
कर्मचारियों की पेंशन को लेकर एमएलसी आशुतोष सिन्हा का उड़ाया मजाक

भिवानी 05 मार्च
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के प्रदेश मिडिया प्रमुख शिवकुमार शास्त्री ने कहा हाल ही में यूपी विधान परिषद में जब एमएलसी आशुतोष सिन्हा कर्मचारियों के एनपीएस के मुद्दे पर बोल रहे थे कि समूचे देश के कर्मचारी एनपीएस से प्रताड़ित हो पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत हैं तो ऐसे में उनकी मांग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना चाहिए । इस पर सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह संवेदनहीनता का परिचय देते हुए आशुतोष सिन्हा का मजाक उड़ाते हुए बोले “आप तो एनपीएस में नहीं हैं फिर क्यों परेशान हो रहे हैं ? ” मतलब आपको तो पुरानी पेंशन मिल ही रही है और कोई सवाल है तो बताओ, यह कहकर जोर से हंसने लग गये कुछ अन्य एमएलसी भी हंसने लगे । उनके इस व्यवहार से पूरे देश के कर्मचारी आहत हुए हैं तथा हर जगह उनके इस गैरजिम्मेदराना व्यवहार की निंदा हो रही है तथा पीबीएसएस हरियाणा भी इस अमानवीय व्यवहार की निंदा करता है । गौरतलब है 2004 के बाद सेवा में आए कर्मचारियों की पेंशन तत्कालीन भाजपा सरकार ने खत्म कर एनपीएस व्यवस्था लागू कर दी जो बाजार पर आधारित है और जोखिमों से भरी है बाजार यदि महीने में दो चार बार भी गोता खा गया तो छह महीने तक का लाभ छू मंतर हो जाता है । ऐसे में कर्मचारियों के भारी रोष को देखते हुए सैंकड़ों नेताओं द्वारा विधान सभा, राज्यसभा व लोकसभा के पटल पर इस मुद्दे को उठाया जाता रहा है । यहाँ एक विडम्बना यह भी रही है नेताओं के हाथ में सत्ता की ताकत होती है इसलिए उन्होंने अपने आप को पुरानी पेंशन में ही रखा है जिसके चलते ताजा मामले में सभापति महोदय ने व्यंग्य कसा कि आप तो एनपीएस में नहीं हैं । हम इन सत्ता के मठाधीशों से पूछना चाहते हैं कि आपको पुरानी पेंशन मिलती है तो कर्मचारियों को नहीं मिलनी चाहिए क्या ? पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक हक जिसे सरकार यथाशीघ्र लौटाए ।