हरियाणा
गांव जुई वाल्मीकि समाज की महापंचायत 7 को

भिवानी, 5 मार्च। गांव जुई में लोहारू रोड़ पर अनाज मण्डी के पास
वाल्मीकि समाज के प्रति निवर्तमान सरपंच के रवैये को लेकर 7 मार्च को
प्रात: 11 बजे ग्रमावासियों के सहयोग से वाल्मीकि समाज की महापंचायत का
आयोजन किया जाएगा। महापंचायत के आयोजक बाबूलाल आर्य ने बताया कि सरपंच के
गलत रवैये के बारे में पुलिस व जिला प्रशासन को भी अगवत करवाया जा चुका
है। उन्होंने बताया कि इस महापंचायत में पूर प्रदेश से वाल्मीकि समाज के
गणमान्य व्यक्ति व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने
बताया कि गांव में आजादी से पहले के लगभग 70 वर्षों से वाल्मीकि समाज के
लोग रह रहेहैं। इन लोगों के प्रति सरपंच रवैया नाकरात्मक है। जिसके कारण
इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महापंचायत
में सरपंच के खिलाफ आगामी कार्रवाई करने हेतु रणनीति बनाई जाएगी।