हरियाणा
आजाद सेना ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

भिवानी, 5 मार्च। आजाद सेना द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन सेना के
सदस्य एडवोकेट प्रदीप के कार्यालय में किया गया। सम्मान समारोह में
कोरोना काल के दौरान अपनी जान को जोखिम मेंडालकर लोगोंकी सेवा करने वाले
सदस्योंको सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में साक्षी, अरविंद, दीपक व
सूरजभान आदि को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में एडवोकेट प्रदीप,
शंकर, एडवोकेट संजय, सूरज, यमन, अमूल्य, राहुल परमार विशेष रूप से
उपस्थित रहे।