संत रविदास महाराज ने अंधविश्वास के प्रति लोगों को किया जागरूक: अनिल

भिवानी, 27 फरवरी। संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज के जन्मोत्सव पर
स्थानीय बावड़ी गेट स्थित शिव धानक धर्मशाला के कबीर मंदिर में भण्डारे व
प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरू
रविदास महाराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करेकिया। कार्यक्रम
में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधान अनिल डाबला व उपप्रधान
अनिल पेंटर ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरू रविदास महाराज ने समाज में
फैली बुराईयों को खत्म किया तथा अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक
किया। उन्होंने कहा कि हमें गुरू रविदास महाराज के दिखाए हुए मार्ग पर
चलना चाहिए। इस अवसर सुरेन्द्र इंदौरा, बंटी सोलंकी, मा. बिजेन्द्र,
भगवानदास कालिया, बबलू इटकान, मा. रोशन लाल, प्यारेलाल कायत, दलबीर सिंह,
कमल कायत, मा. गणेशी, अशोक डाबला, भगत राज नागर, आजाद खरे, गुलाब, सुदेश,
सुमित्रा, संतरा, भतेरी, शारदा, रामकिशन समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।