शिक्षुता मेले में 128 आईटीआई पास में से हुआ 50 का चयन

भिवानी, 27 फरवरी। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के मार्गदर्शन में शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन में राजकीय आईटीआई भिवानी द्वारा एक जिलास्तरीय शिक्षुता रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमे जिला भिवानी के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठानों द्वारा आईटीआई पासशुदा 128 आईटीआई पासशुदा छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया तथा 50 छात्र-छात्राओं का चयन अपरेंटिस हेतु किया गया।
शिक्षुता रोजगार मेले में कोपा, स्टेनो हिंदी व अंग्रेजी, डीएमसी, वेल्डर, फिटर सहित विभिन्न व्यवसायों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। राजकीय आईटीआई भिवानी के शिक्षुता अनुदेशक श्री सुभाष सिवाच ने बताया कि इस रोजगार मेले में शिक्षा बोर्ड, वन विभाग, सिंचाई विभाग, नगर परिषद्, मार्केटिंग बोर्ड, कराधान विभाग, दिशा जूट मिल्स, गोयत कृषि यंत्र उद्योग इत्यादी विभागों ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में भिवानी जिले के से आये आईटीआई पासशुदा छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई द्वारा जिला भिवानी से आईटीआई पासशुदा छात्रों को ज्यादा संख्या में इन रोजगार मेलों में हिस्सा लेकर ऐसे रोजगारमुखी अवसरों का फायदा उठाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल यादव ने विभिन्न विभागों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत व धन्यवाद किया व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार के गुर देते हुए आश्वासन दिया कि इस प्रकार का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा। ये संस्थान आईटीआई पासशुदा छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है द्य इस अवसर पर आईटीआई से हरीश कुमार, राज कुमार, परवीन, रोशन लाल, मुकेश व अनिल इत्यादी मौजूद थे।