हरियाणा
प्रदेश भर में संत गुरु रविदास जी की 644 वीं जयंती पर चंडीगढ़ में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रेवाड़ी में रविदास मंदिर में मनाई जयंती. रेवाड़ी समेत सभी जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रदेश में संत गुरु रविदास जी की 644 वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला उपायुक्त यशइंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जबकि रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह को संबोधित किया और संत गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन और आदर्श पर चलने का आह्वान किया. इस दौरान सीएम खट्टर ने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. रेवाड़ी में सर्कुलर रोड स्थित रविदास मंदिर में समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जैसे महापुरुषों ने समाज को हमेशा सत्य पर चलने और मानवता की सेवा करने की राह दिखाई है हमे उनके जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए. वे न केवल एक संत थे अपितु महान समाज सुधारक भी थे। उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि जनसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत गुरु रविदास जी की जयंती प्रत्येक जिला में मनाने की घोषणा करके महापुरुषों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा का परिचय दिया है। इससे युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति का ज्ञान होगा और उनके विचारों एवं व्यक्तित्व में निखार आएगा। इस दौरान उन्होंने संत रविदास मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका. इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष हुक्म चंद यादव, जिला प्रमुख शशि बाला समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे